Uncategorized

समस्या- मैं मैथी लगाना चाहता हूं कब लगाई जा सकती है तकनीकी से अवगत करायें।

समाधान– मैथी लगाने का उचित समय हो गया है। आज की बोई मैथी ग्रीष्मकाल तक चलती है। आप निम्न तकनीकी अपनायें।

  • अच्छी जल निथार वाली भूमि उपयुक्त है। द्य खेत में क्यारियां बनाकर लगाने से अच्छा उत्पादन तथा देख-रेख हो जाती है।
  • किस्मों में आर.एम.टी. 1, आर.एम.टी. 143, सीओ 1, राजेन्द्र।
  • पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 से.मी. तथा पौध से पौध 5 से.मी.।
  • गोबर खाद के साथ, 81 किलो यूरिया, 250 किलो सिंगल सुपर फास्फेट प्रति हेक्टर की दर से डालें।
  • 10 दिनों के अंतर से भूमि में नमी का परीक्षण करके सिंचाई की जाये।

महेन्द्र पारासर, परासिया

Advertisements