Uncategorized

इफको द्वारा किसान दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

बालाघाट। इफको के तत्वावधान में सहकारी समिति एवं कृषि विभाग के सहयोग से मिरेगांव में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजकुमार रायजादा ‘अध्यक्ष’ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बालाघाट एवं अध्यक्षता गेंदालाल बोपचे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मिरेगांव ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र के 170 किसानों ने भाग लिया। इनके अलावा डॉ. उत्तम बिसेन कृषि वैज्ञानिक, डॉ. घनश्याम देशमुख कृषि वैज्ञानिक कृषि महाविद्यालय बालाघाट, श्री लालसिंह संचालक सहकारीबैंक, श्रीमती ईमलादेवी चंद्रवार सरपंच ग्राम पंचायत, शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधकों ने भाग लिया।
श्री बी.एस. गुर्जर मुख्य प्रबंधक इफको बालाघाट ने कहा कि आज का युग अधिक उपज के लिये जल विलेय उर्वरक 17-44, 18-18-18, जिंक सल्फेट, सागरिका उपयोग का है जिसका उपयोग कर अच्छी खेती की जा सकती है।
डॉ. उत्तम बिसेन ने वर्तमान में खड़ी फसल धान में कीड़े बीमारियों की पहचान एवं उनके नियंत्रण हेतु जैविक, यांत्रिकी और रसायनिक विधि पर प्रकाश डाला। डॉ.देशमुख, श्री लालसिंह, श्री राजकुमार रायजादा ने भी किसानों को संबोधित किया। किसानों को जिन्क सल्फेट आधारित खरीफ धान फसल प्रदर्शन प्रक्षेत्र का अवलोकन भी कराया गया।

Advertisements