चना, सरसों, मसूर एवं गेहूं खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो : श्री सिंह
देवास। चना, सरसों, मसूर एवं गेहूं खरीदी में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। खरीदी केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कन्नौद, खातेगांव एवं सतवास मंडी के उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर एसडीएम कन्नौद सीएस सोलंकी, एसडीएम खातेगांव जीवनसिंह रजक, उपायुक्त सहकारिता मनोज जायसवाल, तहसीलदार कुलदीप पाराशर, तहसीलदार शिवकुमार यादव, खातेगांव तहसीलदार श्री सोनी, उपसंचालक कृषि एसएस राजपूत, एसडीओपी शेरसिंह भूरिया एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।