Uncategorized

समस्या- रबी में कौन-कौन सी औषधि फसलें लगाई जा सकती है। अच्छे बीज कहां से प्राप्त करें, कुछ खरीददारों के पते भी लिखें।

समाधान- रबी मौसम में सबसे अधिक लगने वाली औषधि फसलों में ईसबगोल तथा सतावर प्रमुख हंै तथा इसकी कास्त गेहूं की कास्त के समान ही की जा सकती है। अच्छे किस्म की जातियों में निहारिका, गुजरात ईसबगोल-1, गुजरात ईसबगोल-2, गुजरात ईसबगोल 4 प्रमुख हैं। आपके प्रदेश में तथा लगे प्रदेश उत्तरांचल में औषधि फसलों के विषय में अनुसंधान प्रगति पर है। आप निम्न पते पर संपर्क करें।

  • केन्द्रीय औषधि एवं सगंध पौध संस्थान, नागेश्वर (उत्तराखंड),
    फोन – 05963-250129, मो. – 9410305566
  • हिन्दुस्तान मिन्ट एंड एग्रो प्रोडक्ट, बरेस्नी स्ट्रीट चंदोसी-202412, फोन- 05921-50540

गंगाराम, हरदोई

Advertisements