20 रु. में जैविक खाद बनाएं
भोपाल की पं. लक्ष्मीनारायण शर्मा कृषि उपज मंडी में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी सचिव श्री विनय प्रकाश पटैरिया एवं श्रीमती श्यामा भागीरथ पाटीदार द्वारा की गई। मुख्य अतिथि जैविक खेती केंद्र जबलपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धुवेन्द्र कुमार द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित किसान भाईयों, व्यापारीगणों तथा अन्य जनसमुदाय को जैविक अपशिष्ट अपघटन के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बीस रुपये में 1000 हेक्टेयर खेती में पर्याप्त जैविक खाद कैसे बनाई इस पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में मंडी सदस्य श्री भगवान सिंह, श्री मुकेश हाड़ा ,श्री आविद अली तथा बहुतायत रूप से किसान भाई, व्यापारी भाई उपस्थित थे।