बकरी से होती है आमदनी
खरगोन। जुलवानिया रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी संस्थान में बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में 25 से अधिक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर जिला पंचायत के पीईओ श्री गोविंद मंडलोई द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं उपस्थित महिलाओं को स्वसहायता समूह गठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान शाखा प्रबंधक श्री मनोज मंडलोई आरसेटी डायरेक्टर श्री एसएम व श्री रमेश वास्केल उपस्थित रहे।