Uncategorized

गर्मी के मौसम में गेलार्डिया के फूलों की खेती करना चाहता हूं। जानकारी देने की कृपा करें।

समाधान

  • गेलार्डिया की खेती के लिये हल्की मिट्टी की आवश्यकता होती है जिसमें पानी न ठहरता हो। काली मिट्टी में अधिक पानी लग जाने से पौधों मरने की संभावना रहती है। इसके फूल उपजाऊ भूमि की अपेक्षा कम उपजाऊ भूमि में अच्छे लगते हैं।
  • इस समय लगाई गई गेलार्डिया में हो सकता है कि गर्मियों में फूल न आयें। अक्टूबर नवम्बर में लगाई गई फसल में गर्मियोंं में अच्छे फूल आयेंगे। एक बार लगाई गई फसल को 2-3 साल तक रखना चाहिए।
  • बीज को उगने में 14 से 21 दिन का समय लगता है। पौधशाला से पौध निकालने के बाद उन्हें 14 से 16 इंच की दूरी पर लगाना चाहिए। 2 फीट के पौधे होने के बाद टहनियों से भी पौधे बनाये जा सकते हैंं। इसकी सामान्य जातियां 2-3 फीट ऊंची रहती हैं। इसको पौध संरक्षण की बहुत अधिक आवश्यकता नहीं रहती।

– रामधारी सिंह, रतलाम

Advertisements