Uncategorized

मैं अपने फार्म पर नींबू, आंवला व आम के पेड़ लगा रखे हैं. फल झडऩे की समस्या है उपाय बतलायें।

समाधान- आप कृषक जगत की नियमित पाठक हैं। जानकर बहुत प्रसन्नता हुई. कृषि में महिला की भागीदारी पर बहुत जोर दिया जाता है वैसे कृषि में महिलाओं की भागीदारी अतीत से चली आ रही है। विशेषकर बुआई में जो कार्य कुशलता से महिला श्रमिक कर पाती है. वह कोई और नहीं कर पाते हैं. आपके बगीचे में नींबू, आंवला, आम के पेड़ लगे हैं। सभी में फल झडऩे की बात आपने लिखी है। आम के बारे में कहा जाता है यदि आम में जितना बौर (फूल) आता है उसी हिसाब से यदि फल लद जायें तो शायद शाखा टूट जायेगी इसीलिये प्राकृतिक रूप से उसमें फल झडऩे की बात देखी जाती है. इसकी सीमा यदि पार होने लगे तो आप निम्न करें.
वृक्षों में हार्मोन्स का असंतुलन होने के कारण फूल,फल निकलने लगते हैं आम में फल बनने के बाद 2-4 डी 10 पी.पी.एम. (10 मिली ग्राम/लीटर पानी) में घोल बनाकर छिड़काव करें अथवा 30-40 पीपीएम

– पुष्पा गुप्ता, जयपुर

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *