Uncategorized

नैनोफोस से मिला अधिक गेहूं उत्पादन

भोपाल। ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम इंडिया प्रा.लि. का उत्पाद नैनोफॉस गेंहूं की फसल में चमत्कारिक प्रगति दिखा रहा है। क्षेत्र के किसान नैनोफॉस के परिणामों से अचंभित है। जिन किसानों ने अपने खेतों में गेहूं की फसल में नैनोफॉस का प्रयोग किया, उनका कहना है कि हमें गत वर्ष की तुलना में 5-6 क्विंटल प्रति एकड़ अधिक उत्पादक मिला है। ऐसे हो एक किसान, जिनकी फसल बोवनी के बाद बारिश से खराब हो गई थी, श्री दिनेश जाट ग्राम सोनकन्द बताते है कि बारिश से खराब फसल पर नैनोफॉस का छिड़काव किया। जिसका परिणाम यह रहा कि सब एक पौधे में 17-17 डल्ले निकले। श्री जाट ने 37 एकड़ खेत में 8 कि.ग्रा. प्रति एकड़ की दर से नैनोफॉस का उपयोग किया। इनका औसत उत्पादक 18 – 20 क्विंटल प्रति एकड़ रहता था। रायसेन जिले के बीदपुरा ग्राम के किसान श्री पुष्पेन्द्र जाट बताते हैं कि नैनोफॉस से कल्लों की संख्या तो बढ़ी ही, साथ ही बाली की लम्बाई व मोटाई भी अधिक रही। जिसके कारण गत वर्षों की तुलना में उत्पादन भी अधिक मिला।

Advertisements