भूसा के लिए कृषि मंडियों में सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे : श्री उमराव
होशंगाबाद। नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव ने बताया कि नर्मदापुरम् संभाग की 5 कृषि उपज मंडी में भूसा विनिमय हेतु सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे। यह मंडिया होगी पिपरिया, इटारसी, हरदा, बैतूल व होशंगाबाद अथवा डोलरिया कृषि उपज मंडी। इन मंडियों में भूसा विक्रय करने वाले किसानों व लेने वाले व्यापारियो को स्थान उपलब्ध कराने के लिए सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे। कमिश्नर श्री उमराव भूसा प्रबंधन की संभागीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में संयुक्त संचालक किसान कल्याण व कृषि विभाग श्री बी.एल. बिलैया, उप संचालक श्री जे.एस. गुर्जर व नर्मदापुरम् संभाग की सभी कृषि उपज मंडी के सचिव मौजूद थे। कमिश्नर ने कहा कि जनवरी से भूसा किसानों का पंजीयन किया जाएगा अत: चिन्हित मंडियां अपने यहां स्थान चिन्हित कर लें जहां किसान व व्यापारियो के बीच भूसा का विनिमय हो जाए। कमिश्नर ने कहा कि इस बात का पर्याप्त प्रचार- प्रसार भी किया जाएगा व विज्ञापन भी प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें व्यापारियों के लिए संदेश रहेगा कि वे भूसा के लिए आवेदन करें एवं किसानों के लिए भी जानकारी रहेगी कि कहां अपना भूसा भेजें।
श्री उमराव ने बताया कि एक पोर्टल बनाया जाएगा इसमें भूसा किसानों के नाम, पता, मो. नं., जमीन का रकबा एवं वह कितना भूसा उत्पादन करता है और कितना बेच सकता है। उसकी जानकारी रहेगी, किसानों का रजिस्ट्रेशन पोर्टल में होगा। कमिश्नर ने सभी मंडी सचिवों को निर्देशित किया कि वे मंडी की बैठकों में ऐसे संभावित लोग जो भूसा क्रय कर सकते हैं उनसे सुझाव आमंत्रित करें और ऐसे लोगो की सूची कृषि विभाग के अधिकारियों को दें।