क्रिस्टल का अबासिन अब उपलब्ध
इन्दौर। क्रिस्टल ग्रुप प्रोटेक्शन प्रा.लि. का अबासिन अब पुन: उपलब्ध है। अबासिन एक बहुआयामी कीटनाशक है जो मकड़ी के साथ-साथ थ्रिप्स व लीफमाइनर का भी सफल नियंत्रण करता है। अवासिन प्राकृतिक उत्पादित कीटनाशक है। यह अवरमिटिलिस नामक बैक्टीरिया से बनता है। इस वजह से लाल रक्त वाले प्राणियों के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित है। अवासिन द्वारा कीटों का नियंत्रण सम्पर्क, उपचारित पत्ती पर चलने तथा उपचारित पत्ती खाने से होता है।
अबासिन ट्रान्सलेमिनर गुण के कारण यह छिड़काव के आधे घंटे के अन्तर पत्तियों में प्रवेश कर जाता है। इससे इसकी क्रियाशीलता पर वर्षा व धूप का कोई असर नहीं पड़ता है। अबासिन उन सभी कीटों को नियंंित्रत करता है जो कि पत्तियों के क्लोरोफिल को खुरचते हैं। जैसे कि मकड़ी, थिप्स, लीफमाइनर व पत्ता लपेट सुंडी इत्यादि। अबासिन के प्रयोग के बाद फलों पर इसका अंश नहीं रहता जिससे सब्जियों एवं फल उपयोग के लिए सुरक्षित रहते हैं। अबासिन का प्रयोग 1 मिली./ लीटर पानी के हिसाब से 150 मिली./एकड़ की मात्रा का छिड़काव करें।