Uncategorized

आइरिस से खरपतवारों पर पूर्ण नियंत्रण

इंदौर। यूपीएल का खरपतवारनाशक उत्पाद आयरिस अकेले ही हर प्रकार के खरपतवार का नाश करने में सक्षम है। इससे सोयाबीन के साथ ही मूंग, उड़द, मूंगफली आदि में उगने वाले चौड़ी पत्ती, संकरी पत्ती एवं घास कुल के खरपतवारों को 3 दिन से 7 दिन की अवधि में नियंत्रित करता है। आयरिस खरपतवारों को शीघ्र नियंत्रित करता है।
मालवा अंचल में उगने वाले सुकली, आधा सीसी, कांस, भोपाल अंचल में उगने वाले गुलमेहंदी एवं सागर-दमोह क्षेत्र में पाए जाने वाले जंगली ककड़ी, हरदा-होशंगाबाद अंचल में पाए जाने वाले सांवा जैसे खरपतवारों पर नियंत्रण के लिए आयरिस बेहद असरकारी सिद्ध हुआ है। आयरिस को अपनाकर किसानों ने खासा लाभ कमाया है। आयरिस आधुनिक तकनीक आधारित मार्कर वाला उत्पाद है, जिसके छिड़काव से ऊपर की तीन पत्तियों पर लाल दाने उभर आते हैं, वहीं पौधे की वृद्धि पर कोई असर नहीं होता। अधिक जानकारी के लिए मो.: 9826021719 पर संपर्क करें।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *