Uncategorized

जैविक खेती पर कृषकों को प्रशिक्षण

Share

आगर-मालवा। उप संचालक कृषि (आत्मा) श्री आर.पी. कनेरिया के निर्देशानुसार परम्परागत कृषि विकास सहभागिता प्रतिभूति प्रणाली अन्तर्गत जैविक क्लस्टर प्रशिक्षण विकासखण्ड आगर के ग्राम रामपुर भुण्डवास सम्पन्न हुआ। जिसमें उपस्थित जैविक विशेषज्ञ इन्दौर सर्वश्री उपेन्द्र चौरे, तकनीकी सहायक आत्मा वेदप्रकाश सेन, फील्ड असिस्टेंट ईश्वर राठौर, अनवर, दरबारसिंह सहित कृषकगण उपस्थित थे। जैविक विशेषज्ञ इन्दौर उपेन्द्र चौरे ने जैविक उत्पाद, जैविक कीटनाशक आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया तथा उपस्थित किसानों से जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील की। जैविक प्रशिक्षण में तकनीकी सहायक आत्मा सेन ने जैव उर्वरक, हरी खाद, गोबर गैस संयंत्र, जैविक खेती आदि पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। साथ ही उपस्थित किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा करवाने तथा 6 जनवरी को कृषि उपज मंडी आगर में भावान्तर योजनान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *