Uncategorized

सार्ड को सुदृढ़ बनाने के लिए हुआ मंथन

भोपाल। सोसायटी फॉर साइंटिफिक एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (सार्ड) की विशेष बैठक गत सप्ताह भोपाल में हुई। कृषक जगत कार्यालय में हुई इस बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। अध्यक्ष डॉ. जी.एस. कौशल ने सभी उपस्थितों से संस्था के सदस्यता अभियान में सहयोग की अपील की। श्री एस.डी. तिवारी ने परस्पर नियमित संपर्क एवं पत्र द्वारा भी संवाद की आवश्यकता बताई। श्री एल.पी. पटेल ने संस्था के नियमों में संशोधन कर अकाउंट, अंकेक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए और रिटायर हो रहे अधिकारियों से संपर्क कर सदस्यता के लिए प्रेरित करने की योजना बताई। बैठक में श्री के.एन. दुबे ने प्रस्ताव का आगामी 6 माह की बैठकों का कैलेंडर निर्धारित किया।
उपस्थित गणों में श्री सी.डी. सक्सेना, श्री एस.एस. भटनागर, श्री डी.एस. कुशवाह ने भी अपने विचार रखे। डॉ. साधुराम शर्मा ने भी संगठन के व्यापक स्वरूप पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्री एस.एन. शर्मा, श्री सुनील गंगराड़े, श्री यू.के. उपरीत, श्री ए.के. तिवारी, श्री पी.एन. शुक्ला उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समन्वयक के रूप में कृषक जगत के संपादक सुनील गंगराड़े को दायित्व सौंपा। आगामी बैठक 5 नवम्बर को भोपाल में बावडिय़ाकला स्थित अरेरा फाम्र्स पर होगी। बैठक में पूर्व कृषि संचालक श्री संग्राम सिंह तोमर के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई एवं दो मिनट का मौन रखा गया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *