समस्या- मैं खरबूज लगाना चाहता हूं मिर्च की फसल निकाल ली है। अब खरबूजा लगाना चाहता हूं।
– राजाराम पवार, खरगौन
समाधान– आप मिर्च की फसल निकाल कर खरबूजा लगाना चाहते हैं इस तरह जायद में भूमि/जल का सद्पयोग करना चाहते हैं। कृषक जगत के अंक 19 दि. 20 से 26 जनवरी के प्रकाशन में खरबूज उत्पादन की तकनीक दी गई है आप उसे भी पढ़ें और अधिक मार्गदर्शन प्राप्त करें। उत्पादन के प्रमुख बिंदुओं के लिये निम्न करें-
- उन्नत किस्मों में अर्काजीत, अर्का राजहंस,पूसा रसराज, पूसा मधुरस, दुर्गापुर मधु।
- बुआई समय फरवरी-मार्च बीज की मात्रा 1.5 से 2 किलो/हेक्टर।
- यूरिया 160 किलो, सिंगल सुपर फास्फेट 280 किलो तथा म्यूरेट ऑफ पोटाश 60 किलो/हे.।
- बेलों की अतिरिक्त बढ़वार को कटाई/छंटाई करके उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।