Uncategorized

कोरोमण्डल एग्रीको का विक्रेता सम्मेलन

इन्दौर। गत दिनों कोरोमण्डल एग्रीको प्रा.लि. का विक्रेता सम्मेलन एवं लकी कूपन ड्रॉ सम्पन्न हुआ। जिसमें कम्पनी के महाप्रबंधक श्री अवनीन्द्र श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस.के. सिंह, श्री मनोज कुलश्रेष्ठ, डेवलपमेंट मैनेजर श्री पी.एल. कुशवाह, सी. एंड एफ. श्री दिनेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में विक्रेतागण व कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोमण्डल एग्रीको कम्पनी 1968 से कृषि क्षेत्र में कार्यरत है एवं विगत वर्षों में कंपनी के कई उत्पाद जैसे पदान, कोरोवान, डेसिस, डेल्टान आदि ब्राण्ड किसानों में लोकप्रिय हुये हैं। वर्तमान में रूटोज, औरा एक्सएल, मैजिक ड्राप, स्पीड एवं नेमो एमजेड जैसे कई वैश्विक उत्पाद भारतीय बाजार में देने से कम्पनी की पहचान पर्यावरण हितैषी बनी है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कम्पनी द्वारा 20 देशों में कई उत्पादों का निर्यात भी किया जाता है। श्री सिंह ने कम्पनी की कार्यप्रणाली व योजनाओं की जानकारी विक्रेताओं को दी व कहा कि म.प्र. में विक्रेताओं के सहयोग से कम्पनी विश्वस्तरीय पौध पोषक एवं पौध संरक्षण उत्पादों को कृषकों तक पहुंचाने में उत्तरोत्तर प्रगति पर है। अंत में आभार श्री कुलश्रेष्ठ ने दिया। लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार बजाज पल्सर बाइक स्वास्तिक ट्रेडर्स, धार को दी गयी।

Advertisements