Uncategorized

समस्या- मैं अजवाईन लगाना चाहता हूं क्या हमारे क्षेत्र में पैदा की जा सकती है, तकनीकी क्या होगी।

– जगत पाटीदार, शाजापुर

समाधान – अजवाईन औषधि फसल है प्राय: हर घर में इसका उपयोग होता है। अजवाईन का क्षेत्र मालवा में ही है आपके क्षेत्र में भी अच्छी तरह से पैदा की जा सकती है। आप निम्न तकनीकी अपनायें।

  • खेत की तैयारी बहुत अच्छी तरह से करेें ताकि अंकुरण प्रभावी ढंग से हो।
  • खेत की तैयारी के समय 15-20 क्विंटल गोबर  खाद प्रति हेक्टेयर की दर से डालें।
  • 87 किलो यूरिया, 250 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 3 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश भी डालें।
  • बुआई के 40 से 50 दिनों बाद 87 किलो यूरिया से टॉप ड्रेसिंग भी करें।
  • टाप ड्रेसिंग के पहले 1 सिंचाई कर खेत में नमी बना लें।
  • बुआई का समय नवम्बर उपयुक्त है।
  • बीज की मात्रा 2-3 किलो प्रति हेक्टर की दर से लगेगा यथासंभव बीज को गोबर खाद मिलाकर बोयें ताकि पौधों की सघनता ना हो पाये।
  • 100 से 110 दिनों बाद कटाई करें।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *