गेहूं एवं सोयाबीन का अमानक बीज बेचने पर एफआईआर
इन्दौर। किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। उपसंचालक कृषि इन्दौर श्री विजय चौरसिया ने बताया कि मेसर्स अरिहन्त सीड्स एंड वेयर हाऊस का सोयाबीन बीज अमानक पाया गया है। इसी प्रकार मे. बालाजी फास्फेट लि. देवास द्वारा उत्पादित एसएसपी का नमूना एवं मे. निर्मल सीड्स प्रा. लि. द्वारा उत्पादित गेहूं बीज के दो नमूने अमानक पाये जाने पर इन कंपनियों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। श्री चौरसिया ने बताया कि उक्त तीनों कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के पश्चात आगे भी नकली एवं अमानक आदान बेचने वालों पर जिले में कड़ी नजर रखी जा रही है जिससे किसानों के साथ धोखाधड़ी न हो।