समस्या- गाय/भैंसों को खाली बरसीम खिलाने से परेशानी होती है क्या करें।
– छगनलाल चौरे, गुलाबगंज
समाधान- बरसीम का उपयोग पशुओं के लिये लाभकारी होता है हरा पदार्थ और प्रोटीन मिलता है परंतु निखालिस बरसीम खिलाने से पशुओं को अफरा नामक तकलीफ हो जाती है जिसमें पेट फूलने लगता है। बरसीम का पूरा लाभ प्राप्त करने के लिये उसमें आधी मात्रा में कटा हुआ सूखा भूसा गेहूं का यदि मिला दिया जाये तो वही बरसीम पशुओं को अधिक पौष्टिक होगा तथा पेट फूलना अफरा जैसी तकलीफ से निजात मिल सकेगी।
- यदि किसी पशु को अफरा हो गया है तो 50 मि.ली. तारपीन का तेल आधा लीटर सरसों या अलसी के तेल में मिलाकर यदि दें तो अफरा ठीक हो जाता है।
- पशुओं को संतुलित आहार मिल रहा है इस पर निगरानी भी रखें।