श्री गणेशे दतिया के उपसंचालक पदस्थ
भोपाल। राज्य शासन ने राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान भोपाल (सीएट) में पदस्थ उपसंचालक श्री आर.के. गणेशे को दतिया जिले में उपसंचालक पद पर पदस्थ किया है। श्री गणेशे को परियोजना संचालक आत्मा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।