Uncategorized

‘मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम में हुई कृषक संगोष्ठी

खण्डवा। भगवंतराव मंडलोई कृषि महाविद्यालय, खण्डवा के प्राध्यापकों के दल ने मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम अन्तर्गत खालवा विकासखण्ड के ग्राम फेफरी सरकार, मेड़ापानी, कालाआम खुर्द एवं कालापाठ में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरे में प्राध्यापकों की टीम में डॉ. ओ. पी. सोनी, डॉ. एस. के. अर्सिया, श्री बी.आर.बरैया, डॉ. एम.के.तिवारी, डॉ. वाय.के. शुक्ला एवं श्री के.सी.जैन थे। बी.एम. कृषि महाविद्यालय, खण्डवा की अधिष्ठाता डॉ. मृदुला बिल्लौरे के मार्गदर्शन में इन संगोष्ठियों को आयोजित कर कृषकों से सम्पर्क किया तथा कृषिगत समस्याएं जानकर उनके निदान सुझाये गये।
डॉ. वाय.के. शुक्ला ने उर्वरकों के अधिक दक्षता के साथ उपयोग हेतु फसलों में प्रदाय करने के समय, परिस्थितियों एवं तरीकों पर चर्चा की। डॉ. एस. के. अर्सिया ने बताया कि चने में पत्तियां भूरी हो रही हों तो एम-45 दवा 0.25 प्रतिशत का घोल बनाकर छिड़काव करें। डॉ. विनय मोघे ने दीमक की समस्या से निपटने हेतु क्लोरोपायरीफास दवा के उपयोग के बारे में बताया। ग्राम फेफरी सरकार के प्रगतिशील कृषक श्री फूल सिंह वाघेला, श्रीराम, श्री अनोखीलाल, श्री रामपाल, श्री दशरथ एवं उपस्थित 40 कृषकों उत्साहपूर्वक संगोष्ठी में भाग लिया।

Advertisements