किसानों को दें हाईड्रोपोनिक्स एयरोपोनिक्स की जानकारी
मंदसौर। जिले में हाईड्रोपोनिक्स एवं एयरोपोनिक्स टेक्नालॉजी का प्रसार बढ़ रहा है। इस टेक्नालॉजी का किसानों के बीच भरपूर प्रचार प्रसार करें, ताकि वे इस नई तकनीक का लाभ ले सकें।
विभागीय बैठक में कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने ये बात कही। अपर कलेक्टर श्री जे.सी. बौरासी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रानी बाटड़ सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे। उप संचालक कृषि ने बताया किसानों में उद्यानिकी फसलों की ओर रूझान बढ़ा है। सीतामऊ तहसील के किसान मसाला खेती, गरोठ तहसील में एप्पल बेर, अनार एवं मसालों की खेती की ओर प्रवृत्त हैं। उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ा है। किसान परम्परागत फसलों की खेती के बजाय नकद फसल (कैश क्राप्स) लेना पसंद कर रहे हैं।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित
मंदसौर। नगरी केन्द्र में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एमएल मुवेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास कृषि विभाग के उप संचालक श्री जामरे ने बताया मुवेल को स्वेच्छापूर्वक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने, योजनाओं का प्रचार न करने, ग्रामीणों से जीवंत सम्पर्क न करने, कृषक अंश की राशि जमा न करने एवं उसका उपयोग निजी कार्यों में करने, लक्ष्यपूर्ति एवं सौंपे कार्यो का समयावधि में सम्पादन न करने तथा कृषकों द्वारा संबंधित के विरूद्ध नियमित शिकायत प्राप्त होने के कारण निलंबित किया गया है।