ट्रॉपिकल उत्पादों का गन्ना फसल में बेहतर परिणाम
नरसिंहपुर। ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम (इं.) प्रा. लि. के बॉयलाजिकल उत्पाद गन्ना फसल बेहतर परिणाम दे रहे हैं। क्षेत्र के किसान इनके परिणामों से संतुष्ट एवं प्रसन्न हैं। वे कहते हैं कि रसायनिक उर्वरकों की तुलना में ट्रॉपिकल उत्पादों का परिणाम सर्वश्रेष्ठ है। इन उत्पादों के उपयोग से फसल स्वस्थ व निरोगी है। साथ ही भूमि भी स्वस्थ है।
जिले के ग्राम सहजपुरा, चौराखेड़ा एवं चिरचिटा के कृषक श्री बसंत पटेल, श्री बंसी पटेल एवं श्री कृष्णपाल लोधी के खेत पर बैतूल व रायसेन जिलों के कृषकों ने गन्ना फसल का अवलोकन किया। उन्होंने भ्रमणकर्ता कृषकों को बताया कि गन्ना लगाते समय नैनो फॉस 16 कि.ग्रा., नैनी पोटाश 8 कि.ग्रा. प्रति एकड़, सिंचाई के बाद फिलअप 2 ली., गोल्ड बायोनिक 100 ग्राम, 200 लीटर पानी में घोल बनाकर, 60 दिन बाद 1 ली. टॉपअप 200 ली. पानी में घोल बनाकर, 90 दिन बाद नैनोफास 500 मि.ली. व नैनो पोटाश 500 मि.ली. 200 ली. पानी में घोल बनाकर बाद में नासा 2 कि.ग्रा. का उपयोग किया। दोनों जिलों के किसानों ने भ्रमण के बाद गन्ने की फसल की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब वे भी ट्रॉपिकल उत्पादों का ही उपयोग करेंगे। किसानों के भ्रमण के दौरान कम्पनी के रीजनल मैनेजर श्री बी.के. तिवारी, बैतूल के डीलर श्री प्रकाश जैन, कम्पनी के श्री बी.के. मिश्रा, श्री रामेश्वर तिवारी, श्री राधामोहन मिश्रा, श्री जगतार सिंह, श्री संजय जैन उपस्थित थे।