ग्रीन एग्रीकल्चर पर कार्यशाला 9 नवम्बर को
भोपाल। मध्यप्रदेश के बीहड़ क्षेत्रों के विकास के लिये फूड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन का विशेषज्ञ दल गत दिनों मुरैना में भिण्ड, ग्वालियर और श्योपुर जिले में बीहड़ क्षेत्रों में ग्रीन एग्रीकल्चर के संबंध में फील्ड भ्रमण के साथ ही अधिकारियों से चर्चा की। भ्रमण के बाद दल 8 नवम्बर को भोपाल में अनुभवों के आधार पर बीहड़ क्षेत्र के विकास की रूपरेखा के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करेगा। 9 नवम्बर को विशेषज्ञ दल और कृषि, वन, पशुपालन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, जल-संसाधन, पंचायत राज, मण्डी बोर्ड की संयुक्त बैठक में इन्सेप्शन वर्कशॉप में पूरी योजना के संबंध में प्रस्तुतिकरण होगा। यह कार्यशाला जहांनुमा पैलेस भोपाल में होगी। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा देश के 5 राज्य में जैव-विविधता और ग्रामीणों की आजीविका संबंधी प्रोजेक्ट तैयार करने के लिये विशेषज्ञों के दल द्वारा भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन करवाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के अलावा अन्य 5 राज्य राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और उड़ीसा हैं। दल का नेतृत्व डॉ. जी.पी. कोपा कर रहे हैं। दल में डॉ. कोण्डा चावरेण्डी, डॉ. एच.एस. गुप्ता, डॉ. सुरजीत विक्रमन, डॉ. सीमा भट्ट और श्री प्रकाश सिंह शामिल हैं।