जियोलाईफ द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
इंदौर। जियोलाईफ समूह के पूर्व चेयरमेन स्व. श्री ओमप्रकाश लाहोटी की पुण्य स्मृति में, कंपनी के एम.डी. श्री विनोद लाहोटी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में जियोलाईफ फाउण्डेशन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय स्तर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कंपनी के मुंबई स्थित मुख्य कार्यपाल, पूणे स्थित उत्पादन इकाई एवं सभी शाखा कार्यालयों पर 19 जनवरी 2018 को किया गया।
इस अवसर पर जियोलाईफ एग्रीटेक इं. प्रा. लि. के इंदौर स्थित कार्यालय द्वारा भी कंपनी के जोनल मैनेजर श्री ए.के. सिंग गौर एवं रिजनल मैनेजर श्री राजेश पोरवाल के निर्देशन में एम.वॉय हास्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। जिसमें 52 रक्तदाताओं ने स्वेच्छापूर्वक अपना योगदान दिया।
आयोजित रक्तदान शिविर में कृषक जगत के श्री सचिन बोन्द्रिया एम.पी. के समस्त स्टॉफ एवं अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कृषि क्षेत्र में कार्यरत ‘जियोलाईफÓ समूह द्वारा किये गये इस प्रकार के सामाजिक कार्य को काफी सराहा गया।