खाद, बीज, दवाई विक्रेताओं का जंगी प्रदर्शन
प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन
उज्जैन। उज्जैन जिला खाद बीज दवाई विक्रेता संघ के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष लेखराज खत्री, सचिव संजय रघुवंशी एवं महासचिव केदार बंसल के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा खाद एवं कीटनाशक दवाईयों के विक्रय लायसेंस में विज्ञान स्नातक की डिग्री की अनिवार्यता के विरोध में एक विशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।
संघ के सदस्यों ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम जलाधीश को ज्ञापन दिया। इसके बाद सांसद श्री चिंतामणि मालवीय को ज्ञापन देकर इस काले कानून को वापस लेने की पुरजोर मांग की। संघ के सदस्यगणों ने कृषि उप संचालक को भी ज्ञापन दिया। इसके बाद सभी सदस्यगण गर्मजोशी से नारे लगाते हुए संयुक्त संचालक श्री ए.के. पाण्डेय के कार्यालय पहुंचे तथा वहां पर केन्द्रीय कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन संघ के सचिव संजय रघुवंशी ने किया।
संघ द्वारा आयोजित इस जंगी प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संघ के सदस्य राजेन्द्र बजाज, जवाहर जैन, मनीष आचार्य, मनीष जैन गांवड़ी, प्रदीप खड़ीकर, महेश गुप्ता, सुरेन्द्र भाटी, मोहन राचवानी, हरिसिंह पण्ड्या, राजेश बंसल, मनीष गोयनका, हरिसिंह परमार, पवन जैन, सुनील सिंह ठाकुर, विरेन्द्र आंजना, छोटेलाल कुशवाह, हाकम सिंह, धर्मेन्द्र कटारिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन केदार बंसल ने किया तथा आभार मनीष जैन गांवड़ी ने माना।