राज्य कृषि समाचार (State News)

बिजनेस तो करें हीं, रोल मॉडल भी बनें युवा: ईडी सेडमैप

12 जुलाई 2024, भोपाल: बिजनेस तो करें हीं, रोल मॉडल भी बनें युवा: ईडी सेडमैप – आजीविका संवर्धन के लिए सेडमैप द्वारा कई प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से युवा स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह बात सेडमैप की कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंघई ने कही। वह केन्द्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने स्वरोजगार के लाभ बताते हुए युवाओं से  आह्वान किया कि वह सिर्फ व्यवसाय ही न करें, बल्कि कृषि जगत के रोल मॉडल भी बनकर दिखाएं। क्योंकि आज के समय में युवाओं के लिए यह करना कोई बहुत अधिक कठिन काम नहीं है।

श्रीमती  सिंघई ने कहा कि पशुपालन विशेषकर बकरी पालन का प्रशिक्षण बहुत ही कारगर है। यह कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है और जिनके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है वह शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत बैंक ऋण लेकर भी आत्मनिर्भर बन सकते हैं। यह प्रशिक्षण इसलिए भी आयोजित किया गया ताकि जो भी पशुपालन के क्षेत्र में स्वरोजगार को अपनाना चाहते हैं उन्हें पशुओं की अच्छी नस्ल की विश्वसनीय जानकारी मिल सके। वह अत्याधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन की व्यवस्था कर सकें। पशुओं के लिए उचित वातावरण तैयार कर सकें, उनके लिए चारा प्रबंधन और रोगों से निपटने में सक्षम हो सकें।

इस अवसर पर कार्यकारी संचालक  ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सेडमैप का यह प्रमाण-पत्र उनके लिए भविष्य में भी बहुत उपयोगी साबित होगा। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने भी प्रसन्नता जताई और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम होते रहना चाहिए, ताकि उनका लाभ युवाओं को मिलता रहे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से उनके मन में स्वरोजगार के प्रति आत्मविश्वास जागा है। इससे वह निश्चित ही आय सृजन कर सकेंगे, औरों को भी रोजगार दे सकेंगे। प्रतिभागियों ने भेड़ और बकरी पालन के व्यवसाय मॉडल, सामान्य बीमारियों, चारा प्रबंधन, ऋण तथा सब्सिडी पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement