राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश में इस वर्ष गेहूं बीज मिलेगा 4000 रु. क्विंटल

रबी फसलों की बीज दरें तय

20 अक्टूबर 2022, भोपाल: मध्य प्रदेश में इस वर्ष गेहूं बीज मिलेगा 4000 रु. क्विंटल – म.प्र. शासन ने रबी 2022-23 के लिए प्रमाणित बीजों एवं जैविक बीजों की उपार्जन, विक्रय एवं अनुदान दरें निर्धारित कर दी हैं। इस वर्ष कृषकों को गेहूं बीज 4000 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा।

बीज दरों का निर्धारण कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गत दिनों हुई बीज निर्धारण समिति की बैठक में लिया गया। निर्णय के मुताबिक इस वर्ष गेहूं, मोटा अनाज (जौ) एवं दलहनी फसलों के प्रमाणित बीज 10 वर्ष तक अवधि की समस्त किस्मों पर तथा 10 वर्ष से अधिक अवधि की किस्मों पर अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही तिलहनी फसलों की 15 वर्ष तक अवधि की समस्त किस्मों पर अनुदान दिया जाएगा।

क्या है दर

जानकारी के मुताबिक रबी 2022-23 में किसान को गेहूं बीज 4000 रु. क्विंटल मिलेगा, गेहूं की ऊँची जाति 10 वर्ष तक की अवधि पर एवं गेहूं की बौनी जाति 10 वर्ष की अवधि पर 1000 रुपये प्रति क्विंटल एनएफएसएम (गेहूं) योजना के तहत अनुदान दिया जायेगा। गेहूं बीज की ऊंची जाति की उपार्जन दर 2450 रु. प्रति क्विंटल तथा बौनी जाति की उपार्जन दर 2150 रु. प्रति क्विंटल तय की गई है। प्रदेश में चने का बीज 7700 रु. क्विंटल मिलेगा, जिस पर 3300 रु. अनुदान दिया जाएगा। मटर बीज 5100 रु. क्विंटल मिलेगा। जौ पर इस वर्ष 1750 रु. प्रति क्विं. अनुदान मिलेगा। जबकि कृषकों को जौ का बीज 10 वर्ष तक की अवधि का 3500 रु. क्विंटल मिलेगा।

कैसे मिलेगा अनुदान

इस वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन से अनुदान मिलेगा। जो अलग-अलग फसल किस्मों पर अलग-अलग होगा। किसानों को निगम एवं संस्थाओं द्वारा वितरण किए जाने वाले बीज पर अनुदान का भुगतान उपसंचालक कृषि द्वारा सीधे खाते में किया जाएगा। समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि बीज वितरण अनुदान गेहूं, मोटा अनाज, जौ तथा दलहनी फसलों के लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए एवं तिलहनी फसलों के लिए अधिकतम 5 हेक्टेयर के

लिए आवश्यक बीज की मात्रा पर प्रति हितग्राही के मान से देय होगा। प्रमाणित बीज उत्पादन अनुदान दलहनी फसलों के लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए देय होगा।

रबी बीजों की उपार्जन एवं विक्रय दर  (इकाई- रुपए प्रति क्विं.)
फसलकृषकों के लिए उपार्जन दरें (बोनस सहित)संस्था की सकल विक्रय दर तथा कृषकों को प्राप्त होने वाले बीज की अंतिम दर
 
गेहूं ऊंची जाति (10 वर्ष और उससे अधिक)24504000
गेहूं बौनी जाति (10 वर्ष और उससे अधिक)21503550
चना (10 वर्ष और उससे अधिक)53507700
मटर (10 वर्ष और उससे अधिक)33005100
मसूर (10 वर्ष और उससे अधिक)58007700
सरसों (15 वर्ष और उससे अधिक)64009000
अलसी (15 वर्ष और उससे अधिक)73009000
जौ (10 वर्ष और उससे अधिक)19003500
मूंग ग्रीष्मकालीन (10 वर्ष और उससे अधिक)79009850
  रबी 2022-23 के लिए जैविक बीज की दरें
गेहूं (10 वर्ष और उससे अधिक)28004500
चना (10 वर्ष और उससे अधिक)61508000
अलसी (15 वर्ष और उससे अधिक)80009950
मध्य प्रदेश में इस वर्ष गेहूं बीज मिलेगा 4000 रु. क्विंटल

महत्वपूर्ण खबर: बड़नगर मंडी में सोयाबीन 6500 रु क्विंटल बिकी

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *