‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ के शुभारंभ के वेबकास्ट का राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में आयोजन
11 अक्टूबर 2025, इंदौर: ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ के शुभारंभ के वेबकास्ट का राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में आयोजन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 अक्टूबर को पूसा, नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में “प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” की शुरुआत करेंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष तथा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सम्बन्ध में दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री कृषि अवसंरचना, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। उनके अनुसार इस कार्यक्रम से देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों, 113 आईसीएआर संस्थानों, मंडियों, कृषक समृद्धि केंद्रों और पंचायतों को लाइव जोड़ा जाएगा। अनुमान है कि एक करोड़ से अधिक किसान प्रत्यक्ष रूप से और सवा करोड़ किसान ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
इसी परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर में भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वेबकास्ट का आयोजन किया जा रहा है , जिसमे इंदौर जिले के लगभग 400 किसानों के भाग लेने की सम्भावना है। इस बाबत राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ के. एच. सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च की जाने वाली योजना, ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, देश के कम उत्पादक जिलों की उत्पादकता बढ़ाने पर केंद्रित है। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के मंडप परिसर में आयोजित वेबकास्ट कार्यक्रम में इंदौर शहर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी जी प्रमुख रूप से उपस्थित होकर किसानों के साथ संवाद स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर एक तकनीकी सत्र का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सोयाबीन के साथ साथ प्राकृतिक खेती, तिलहन एवं दलहन फसलों की उत्पादन तकनीक तथा भारत सरकार द्वारा कृषकों के हित में चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर जानकारी दी जाएगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture