राज्य कृषि समाचार (State News)

मौसम आधारित कृषि परामर्श जागरूकता कार्यक्रम

जबलपुर। भौतिकशास्त्र एवं कृषि मौसम विज्ञान विभाग, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के निकरा परियोजना के प्रभारी डॉ. मनीष भान मौसम वैज्ञानिक द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा के सहयोग से मौसम आधारित कृषि परामर्श जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सेटेलाइट गांव रीठी में गत दिनों कृषक संगोष्ठी एवं ग्राम पडिय़ा में कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर जलवायु परिवर्तन का फसलों पर पडऩे वाले प्रभाव के विषय पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मनीष भान मौसम वैज्ञानिक/ नोडल ऑफिसर ने मौसम पूर्वानुमान का खेती में महत्व के विषय पर बताया। इस अवसर पर केन्द्र के पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश कुमार, केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक श्री संदीप शर्मा, कु. मंजू शुक्ला एवं श्री अभजीत दुबे और श्री आकाश ने अपने विचार व्यक्त किए।

Advertisements
Advertisement
Advertisement