राज्य कृषि समाचार (State News)

विदिशा कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी का किया निरीक्षण

10 मई 2025, विदिशा: विदिशा कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी का किया निरीक्षण – कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने शुक्रवार को  कृषि उपज मण्डी समिति विदिशा के कार्यालय व नवीन मंडी प्रांगण व पुरानी मंडी प्रांगण का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान मंडी कार्यालय में विलंब से उपस्थित होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने , मंडी कार्यालय के गणवेश धारण की पात्रता वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को गणवेश धारण कर ही कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने, मंडी कार्यालय के सभी शाखाओं व कक्षों के बाहर शाखा का नाम एवं शाखा प्रभारी, निर्वाही का नाम अंकित किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।  कलेक्टर  ने मंडी कार्यालय के अनुपयोगी , जीर्णशीर्ण व खराब सामग्रियों, फर्नीचर एवं उपकरणों का विधिवत विनिष्टीकरण की कार्यवाही करने के तथा मंडी कार्यालय के सभी कक्षों, प्रांगणों, नीलामी शेड, कैंटीन, प्याऊ, पानी की टंकी सुलभ कॉम्प्लेक्स, एवं कृषक हटों की नियमित रूप से साफ सफाई किये जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने इसके अलावा मंडी प्रांगणों नीलामी शेड, एवं कार्यालय भवन की छत या अन्य उपयुक्त स्थल पर सोलर पैनल की स्थापना, मंडी के सभी अनुज्ञप्तिधारी हम्माल, तुलावटों को पहचान पत्र धारण कर ही विपणन गतिविधियां संपादित किये जाने, मंडी सभी अनुज्ञप्तिधारी हम्माल व तुलावटों को शासन की समस्त योजना के लाभ हेतु सम्बल कार्ड, ई- श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड व अन्य योजनाओं के लाभ हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने, पुरानी मंडी प्रांगण में स्थित रिक्त संरचनाओं को किराये पर दिये जाने, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में मृदा परीक्षण हेतु उपस्थित प्रत्येक कृषक को मृदा स्वास्थ्य कार्ड अनिवार्य रूप से प्रदान कर उक्त जानकारी को विधिवत पंजी में संकलित करने के साथ कृषकों को कृषि भूमि के मृदा की गुणवत्ता को बढाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।उन्होंने मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थलों का भ्रमण, निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को टूर डायरी का नियमित रूप से संकलन किये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement