विदिशा कलेक्टर ने किया कृषि उपज मंडी का निरीक्षण
20 मार्च 2024, विदिशा: विदिशा कलेक्टर ने किया कृषि उपज मंडी का निरीक्षण – कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने मंगलवार को विदिशा कृषि उपज मंडी में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने फसल विक्रय हेतु आए किसानों से संवाद कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने संबंधितों से कहा कि मंडी परिसर में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े, ऐसे प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट , मंडी सचिव सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)