अलीराजपुर में गुण नियंत्रण निरीक्षण दल द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण
26 नवंबर 2024, अलीराजपुर: अलीराजपुर में गुण नियंत्रण निरीक्षण दल द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले के किसानों द्वारा वर्तमान में जिले में रबी फसलों की बुवाई का कार्य चल रहा है। रबी की फसल के दौरान किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक औषधि प्राप्त हो इसके लिए जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर गुण नियंत्रण हेतु निरीक्षण दल का गठन किया गया है। निरीक्षण दल द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर सहकारी क्षेत्र एवं निजी विक्रेताओं के फर्मों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है।
किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध हो इसके लिए नमूना एकत्रित कर प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। दल के द्वारा जिले में उर्वरक बीज एवं कीटनाशक की कालाबाजारी अवैध भंडारण एवं परिवहन व अधिक मूल्य पर विक्रय आदि न हो इस हेतु विभागीय अमले को निगरानी रखने के निर्देश दिये गये है।
उप संचालक कृषि श्री सज्जन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया जिले में रबी सीजन के लिये यूरिया एवं अन्य रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार सहकारी समितियां, मार्केटिंग मार्कफेड एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से खाद का वितरण कराया जा रहा है। वर्तमान में यूरिया लगभग 2800 मीट्रिक टन एस एस.पी 2427 मीट्रिक टन. डी.ए.पी. 1075 मीट्रिक टन. पोटाश 17 मीट्रिक टन, व अन्य कॉम्प्लेक्स 591 मीट्रिक टन खाद जिले में उपलब्ध है। कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा किसान भाइयों से अपील की जा रही है कि वे अपनी फसलों में वैज्ञानिकों द्वारा दी गई अनुशंसा अनुसार संतुलित मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: