अलीराजपुर, झाबुआ, धार और रतलाम जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना
06 सितम्बर 2025, इंदौर: अलीराजपुर, झाबुआ, धार और रतलाम जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं- कही रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर; नर्मदापुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; भोपाल, इंदौर, ग्वालियर ,चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) : – रतलाम 128.0, गौहरगंज 108.0, महिदपुर 107.0, पिपलोदा 92.0, गौतमपुरा 85.6, पुनासा बांध 84.0, बदनावर 81.3, धार 73.0, नरसिंहगढ़ 72.0, उमरबन 70.0, उज्जैन 63.4, नालछा 62.8, सेंधवा 62.0, थांदला 61.0, महू 59.7, राणापुर 58.1, हातोद 52.0, सनावद 50.0, इंदौर 47.4, पानसेमल 45.2, पिछोर 45.0, बड़नगर 43.0, मेघनगर 41.0, ईसागढ़ 40.0, देपालपुर 39.5,मकसूदनगढ़ 39.0, सीधी 38.6, पीथमपुर 38.0, अशोकनगर 37.0, खनिया धाना 36.0, मनावर 32.0, रावटी 32.0, उदयगढ़ 31.1, राजगढ़ 31.1, भाभरा 29.1, नि वाली 29.0, भीमपुर 29.0, जावद 29.0, घट्टिया 29.0, बाजना 28.0, चाचौड़ा 27.0, संजीत 27.0, भावगढ़ 27.0, कट्ठीवाड़ा 26.0, खंडवा 26.0, करेरा 26.0, शिवपुरी 26.0, ठीकरी 25.0, धरमपुरी टप्पा 25.0, कैलाश 25.0, İ खिरकिया 24.2,नसरुल्लागंज 24.0, महेश्वर 23.0, धुंधड़का 23.0, सेंवढ़ा 22.0, आरोन 22.0, मवई 21.8, इटारसी 21.4, मंदसौर 21.0, सैलाना 21.0, ग्वालियर 20.3, गोहद 20.0, इंदरगढ़ 20.0, कन्नौद 20.0, दतिया 19.4,सरदारपुर 19.2, मेहगांव 19.0, राघौगढ़ 19.0, नीमच 19.0, जावरा 19.0, बांदा 18.0, मक्सी ( माकड़ौन ) 18.0, रहटगाँव 17.1, मुरैना 17.0, लटेरी 17.0, कोलारस 16.5, कोलार 16.4, खरगोन 16.0, चंदेरी15.0, मिहोना 15.0, ति रला 15.0, भि तरवार 15.0, इछावर 15.0, भिंड 14.0, खातेगांव 14.0, बदरवास 14.0, सांवेर 13.1, चिचोली 13.0, रौन 13.0, नेपानगर 13.0, सीतामऊ 12.2, गोरमी 12.0, अलीपुर12.0, पोरसा 12.0, जावर 12.0, कराहल 12.0, बैराड़ 12.0, गंधवानी 11.0, बमोरी 11.0, रामा 11.0, कसरावद 11.0, बाबई/ माखनपुर 11.0, शुजालपुर 11.0, घाटीगांव 10.4, टि मरनी 10.2, आगर 10.0,पंधाना 10.0, हरसूद 10.0, कयामपुर 10.0, बुढ़ार 10.0, कालापीपल 10.0, मोहनगढ़ 10.0, गुन्नौर 9.5, हरदा 9.4, नरवर 9.0, रायसेन 8.6, नर्मदापुरम 8.4, डबरा 8.3, गोगावां 8.0, हनुमना 8.0, सिवनी मालवा 8.0, अरेरा हिल्स 7.8, रहटी 7.6, चि नोर 7.4, जोबट 7.2, चाचरिया पाटी 7.0, भैंदर 7.0, निसरपुर 7.0, नटेरन 7.0, सुल्तानपुर 6.3, वरला 6.2, पेटलावद 6.2, खकनार 6.1, अटेर 6.0, डोलरिया 6.0, मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। रतलाम जिले में अति भारी वर्षा तथा रायसेन, उज्जैन , इंदौर, खंडवा, धार और राजगढ़ जिलों में भारी वर्षा हुई। 1 जून से 6 सितंबर तक दीर्घावधि औसत से मध्यप्रदेश में 25 % अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मप्र में औसत से 21 % अधिक तथा पश्चिमी मप्र में औसत से 28 % अधिक वर्षा हुई है।
मौसमी परिस्थितियां – एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों पर अवस्थित है। इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण मध्य समुद्र तल से 9.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम – उत्तर – पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और दक्षिण राजस्थान तथा संलग्न उत्तरी गुजरात पर एक अवदाब क्षेत्र (डिप्रेशन ) में केंद्रित होने की संभावना है। वर्तमान में मानसून ट्रफ जैसलमेर, दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों पर बने सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र , गुना, दमोह, पेंड्रा रोड़ , संबलपुर, गोपालपुर और फिर पूर्व – दक्षिण – पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के पूर्व – मध्य भाग तक विस्तृत है। एक ट्रफ दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों पर बने सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण से मध्यप्रदेश होते हुए उत्तर – पूर्व झारखंड तक मध्य समुद्र तल से 0.9 से 1.5 किमी की ऊंचाई के मध्य विस्तृत है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात के साथ अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी, उज्जैन , मंदसौर, नीमच, सिहोर, हरदा, इंदौर, देवास जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात के साथ भारी वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के शेष जिलों में कहीं -कहीं /कुछ /अनेक और अधिकांश स्थानों पर वर्षा होगी या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


