मूंग खरीदी में अव्यवस्था: किसान कांग्रेस ने उठाई आवाज
20 जुलाई 2024, खरगोन: मूंग खरीदी में अव्यवस्था: किसान कांग्रेस ने उठाई आवाज – किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र सिंह सोलंकी ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में मूंग बेचने वाले किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को मूंग बेचे 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन उनके बिल अभी तक नहीं बने हैं। पोर्टल बंद होने के कारण न तो बिल बन पा रहे हैं और न ही प्लेट कांटे से तुलाई हो रही है।
गजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि किसानों को तोल विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। सरकार ने प्रति हेक्टेयर 12 क्विंटल और प्रति किसान 40 क्विंटल मूंग खरीदी के आदेश तो जारी किए हैं, लेकिन प्लेट कांटे के आदेश नहीं हुए हैं, जिससे केवल इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा ही चल रहा है।
पोर्टल बंद होने के कारण सैकड़ों किसान परेशान हैं। मूंग तुलाई केंद्रों पर बारिश की वजह से भारी कीचड़ और अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई किसानों की मूंग तुलाई स्लॉट की तारीख भी निकल चुकी है, लेकिन उन्हें नई स्लॉट बुक करने का मौका नहीं मिल रहा है।
श्री सोलंकी ने उन किसानों के मूंग भी तोलने की मांग की है जिनकी स्लॉट की तारीख निकल गई है। उन्होंने कहा कि समय बहुत कम बचा है और किसानों को विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। आज कृषि विभाग में सैकड़ों किसान अपनी फसल के बिल बनवाने या नई स्लॉट बुक कराने के लिए आवेदन देने आए थे।
किसान कांग्रेस महामंत्री गजेंद्र सिंह सोलंकी ने सरकार से मांग की है कि सभी किसानों के मूंग की उपज का तोल समय पर किया जाए और किसानों को उनकी उपज का मूल्य शीघ्र भुगतान किया जाए। सरकार को खरीदी की तारीख भी बढ़ानी चाहिए ताकि किसान परेशान न हों।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: