राज्य कृषि समाचार (State News)

114 लाख हेक्टेयर से अधिक हुई जायद फसलों की बोनी

14 मई 2025, भोपाल: 114 लाख हेक्टेयर से अधिक हुई जायद फसलों की बोनी – राज्य में इस वर्ष 13 लाख 47 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में जायद फसलें लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध अब तक 11.40 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बोनी हो गई है जो लक्ष्य के विरुद्ध 85 फीसदी है। वहीं चालू जायद वर्ष 2025 में लगभग 11 लाख 59 हजार हेक्टेयर में मूंग लेने का लक्ष्य रखा गया है इसके विरुद्ध 5 मई तक 9 लाख 69 हजार हेक्टेयर में मूंग की बोनी हो गई है। जो लक्ष्य के विरुद्ध 84 फीसदी है।

कृषि विभाग के मुताबिक प्रदेश के किसान तीसरी फसल मूंग अब बहुतायत में लेने लगे हैं। परन्तु उसमें होने वाले कीटनाशक छिड़काव की अधिकता पर वैज्ञानिकों ने चिंता प्रकट की है। अत्यधिक कीटनाशक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिए भी घातक है। इसलिए विशेषज्ञों ने मूंग में जैविक खाद का उपयोग करने की भी सलाह दी है। सबसे अधिक मूंग फसल लेने वाला नर्मदापुरम जिला है। इस वर्ष यहां लगभग 2.50 लाख हेक्टेयर में मूंग लेने ली जा रही है वहीं रायसेन जिले में 1.50 लाख हेक्टेयर एवं हरदा जिले में 1.46 लाख हेक्टेयर में मूंग लेने का लक्ष्य है। कुल मिलाकर राज्य में 11 लाख 59 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 9 लाख 69 हजार हेक्टेयर में मूंग की बोनी हो गई है।

कृषि विभाग के अनुसार प्रदेश में जायद की कुल फसलें अब तक 11.40 लाख हेक्टेयर में बोई गई हैं। मूंग के अलावा अन्य फसलों की बोनी के तहत अब तक मूंगफली 14666 हे. में, मक्का 13415 हे., उड़द 88903 हे. एवं ग्रीष्मकालीन धान 53817 हेक्टेयर में बोई जा चुकी है।

म.प्र. में जायद की बोनी 5 मई 2025 (हेक्टे. में) 
 फसल लक्ष्य बुवाई
मूंग1159227  969406
उड़द 952600.36
धान 45132  53817
मक्का27877  13415
मूंगफली 19586  14666
कुल13470821140207

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements