राजस्थान में ब्लॉक वेटेरनरी हैल्थ ऑफिस एवं प्रयोगशालाओं के लिए 6.22 करोड़ की मंजूरी
10 सितम्बर 2022, जयपुर: राजस्थान में ब्लॉक वेटेरनरी हैल्थ ऑफिस एवं प्रयोगशालाओं के लिए 6.22 करोड़ की मंजूरी – मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पंचायत समिति स्तर पर संचालित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों में ब्लॉक वेटेरनरी हैल्थ ऑफिस (बीवीएचओ) एवं प्राथमिक रोग निदान प्रयोगशालाओं के लिए 6 करोड़ 22 लाख रूपए की मंजूरी दी है।
श्री गहलोत की इस मंजूरी से पशु चिकित्सालयों में प्रयोगशालाओं के लिए विभिन्न मशीनों सहित अन्य उपकरणों को खरीदा जा सकेगा तथा चिकित्सालयों का सुचारू संचालन हो सकेगा। साथ ही, पशुपालकों को पशुओं से संबंधित बीमारियों की जांच तथा उपचार की सुविधाएं निकटतम पशु चिकित्सालयों में ही मिल सकेंगी।
प्रस्ताव के अनुसार, 352 ब्लॉक वेटेरनरी हैल्थ ऑफिस में मशीन विद मैन के लिए 2.74 करोड़ रूपए, वाहन किराए के लिए 2.78 करोड़ रूपए तथा मशीन खरीद एवं अन्य कार्याें के लिए 70 लाख रूपए सहित कुल 6 करोड़ 22 लाख रूपए की मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।
महत्वपूर्ण खबर: नया कीटनाशक वायेगो लॉन्च
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )