सोयाबीन के दाम को लेकर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली
10 सितम्बर 2024, (जे पी नागर, देपालपुर): सोयाबीन के दाम को लेकर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली – सोयाबीन के दाम को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले सोमवार को गौतमपुरा नाके से ट्रैक्टर रैली निकाली, जो देपालपुर नगर में होते हुए मंडी प्रांगण पहुंची। इस दौरान किसानों द्वारा नारे लगाए गए और सरकार से सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने तथा समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी करने के लिए शासकीय खरीदी केन्द्र बनाने की मांग की गई ।
भारतीय किसान संघ के संभागीय अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि हम किसान की फसल के उचित दाम मिले इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं। किसानों के हक की बात कर रहे हैं इसलिए समस्त किसान हमारे साथ आएं और समर्थन करें, क्योंकि जब हम किसान जागेंगे तभी सरकार में बैठे मंत्रियों को जगाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी यह शांतिपूर्ण रैली है किसानों की मांग नहीं मानी जाती है तो आंदोलन चक्का जाम तथा सरकार का घेराव भी करेंगे। यह हम करना नहीं चाहते लेकिन सरकार किसानों को मजबूर कर रही है।
भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्री लीलाधर पटेल ने कहा कि किसानों की सोयाबीन की फसल का दाम 6 हजार करने की मांग है। अभी दाम बहुत निचले स्तर पर है । हमारी लागत भी नहीं निकल पा रही है। किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। हमारा संगठन किसी राजनीति से जुड़ा नहीं है। किसान कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें । हम घर में बैठे रहेंगे तो हमारी सुनेगा कौन ? किसान अपने आप को किसी भी राजनीतिक दल का ना समझें । यह हमारी एक संवैधानिक मांग है ।
इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम श्री रवि वर्मा को दिया गया। इस अवसर पर देपालपुर थाना प्रभारी श्री रणजीत सिंह बघेल भी उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन श्री रतन सिंह चौधरी ने किया कार्यक्रम का संचालन श्री हंसराज नागर ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में देपालपुर तहसील के किसान
मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: