ई-उपार्जन पर पंजीकृत किसानों, रकबा एवं बोई गई फसल का होगा सत्यापन
31 जनवरी 2025, सीहोर: ई-उपार्जन पर पंजीकृत किसानों, रकबा एवं बोई गई फसल का होगा सत्यापन – समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन अंतर्गत ई-उपार्जन पर पंजीकृत किसानों, रकबा एवं बोई गई फसल के सत्यापन किया जाएगा । कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी वन, जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी,और समस्त तहसीलदार,नायब तहसीलदार,को निर्देश दिये हैं कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए कृषक पंजीयन अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, के माध्यम से पंजीकृत कृषकों का सत्यापन करें
कृषक पंजीयन सत्यापन के लिए – विगत वर्ष के पंजीयन से 50 प्रतिशत अधिक रकबा वाले, 5 हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले किसानों, सिकमी, बटाईदार, कोटवार, वन पट्टाधारी किसान, पंजीयन में किसान द्वारा उल्लेखित फसल, रकबा एवं गिरदावरी में दर्ज फसल, रकबा में भिन्नता और अन्य के स्वामित्व की भूमि सत्यापन की प्रक्रिया पूर्व वर्ष की भांति की जाना है।
सत्यापन के लिए – सत्यापन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,तहसीलदार,नायब तहसीलदार का ई उपार्जन पोर्टल पर लॉगिन एवं पासवर्ड जारी किये गये है। पंजीकृत किसानों में से उक्त श्रेणी के किसानों का ही सत्यापन किया जाना है, जिसकी सूची आपके लॉगिन में उपलब्ध रहेगी, जांच के लिए प्रिंट आउट निकाला जाए। किसान पंजीयन में उल्लेखित किसान का नाम एवं भू अभिलेखों में दस्तावेजों में नाम का मिलान कराया जाए। किसान पंजीयन में उल्लेखित भूमि का रकबे मिलान राजस्व रिकार्ड एवं बोई गई फसल का मौके पर सत्यापन राजस्व विभाग के मैदानी अमले से कराया जाए। सिकमी/बटाईदार किसान एवं अन्य के स्वामित्व की भूमि की श्रेणी में पंजीकृत किसान एव रकबे की पुष्टि वास्तविक भू-स्वामी से बोई गई फसल की मौके पर सत्यापन कर अनुबंध एवं अन्य दस्तावेजों का परीक्षण किया जा सके।
वन पट्टाधारी – वन पट्टाधारी किसानों के रकबे, फसल की किस्म का सत्यापन वन विभाग के अमले द्वारा किया जाए। जिसकी प्रविष्टि डीएम एमपीएससीएससीLogin से किया जाए। सत्यापन के उपरांत ही कृषकों से खरीदी की कार्यवाही की जाती है। सत्यापन की कार्यवाही पूरी गंभीरता से की जाए। सत्यापन में पाई गई स्थिति अनुसार यदि कृषक के सत्यापन में बोई गई फसल व पंजीयन की गई फसल के रकबे में अंतर नहीं पाया जाता है तो सत्यापन करें, अंतर पाए जाने पर पोर्टल पर संशोधन की कार्यवाही आपके लॉगिन से दर्ज कर सत्यापित, असत्यापित करें। यह कार्य प्राथमिकता अनुसार समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: