छोटे किसानों के लिए उपयोगी जुगाड़ बाइक ट्रॉली
24 अगस्त 2022, इंदौर: छोटे किसानों के लिए उपयोगी जुगाड़ बाइक ट्रॉली – कृषि यंत्रों के क्षेत्र में जुगाड़ से निरंतर प्रयोग किए जा रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर जुगाड़ बाइक ट्रॉली का वीडियो वायरल हो रहा है। यह जुगाड़ बाइक ट्रॉली लघु और कम ज़मीन वाले किसानों के लिए बहुत उपयोगी है। इस बाइक ट्रॉली में न केवल रिवर्स -फारवर्ड गियर की सुविधा है , बल्कि इसमें पंप भी लगाया गया है, जिससे लिफ्ट से ट्रॉली को ऊपर -नीचे भी किया जा सकता है और ट्रॉली में भरे माल को आसानी से खाली किया जा सकता है।
इस जुगाड़ बाइक का निर्माण भेरुनाथ आयरन, ग्राम कांकरिया तलाई जिला नीमच के संचालक श्री अशोक लोहार द्वारा किया गया है। श्री अशोक ने कृषक जगत को बताया कि तीन माह पूर्व पहली जुगाड़ बाइक ट्रॉली बनाई गई थी।अब तक 4 -5 बाइक ट्रॉली बनाकर बेची जा चुकी है। यदि बाइक किसान की हो तो मात्र 70 हज़ार में यह जुगाड़ बाइक ट्रॉली बनाई जा सकती है। वे इसके अलावा बाइक से चलने वाले खरपतवार हटाने के यंत्र /कुल्पे भी बनाते हैं। सम्पर्क नंबर – 9993275498
महत्वपूर्ण खबर: बुरहानपुर में दुकानदार का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़ , टेलीग्राम )