राज्य कृषि समाचार (State News)

यूपी के किसानों को नहीं आने दी जाएगी खाद के लिए परेशानी

25 नवंबर 2024, भोपाल: यूपी के किसानों को नहीं आने दी जाएगी खाद के लिए परेशानी – यूपी के किसानों को खाद के लिए किसी तरह से परेशानी नहीं आने दी जाएगी। यह बात यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कही है। 

अभी रबी सीजन की फसलों की बुआई का काम जोरों पर चल रहा है, जिसके चलते डीएपी, एनपीके सहित अन्य खाद-उर्वरकों की मांग में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में डीएपी  उर्वरक के संबंध में संयुक्त कृषि निदेशक (उर्वरक), उत्तर प्रदेश एवं उर्वरक विनिर्मता/ प्रदायकर्ता संस्था के प्रतिनिधियों के साथ गहन समीक्षा की गई। बैठक में सबसे पहले नवम्बर 2024 हेतु भारत सरकार द्वारा आवंटन के सापेक्ष कंपनीवार डीएपी उर्वरक के आपूर्ति के संबंध में जानकारी माँगी गई। जिसमें बताया गया कि आवंटन के सापेक्ष प्रोराटा प्लान के अनुसार मै. एन.एफ.एल. द्वारा 117 प्रतिशत, मै. आर.सी.एफ. द्वारा 58 प्रतिशत, मै. इफ़को द्वारा 90 प्रतिशत, मै. कृभको द्वारा 13 प्रतिशत, मै. कोरोमंडल द्वारा 67 प्रतिशत, मै. हिण्डाल्को द्वारा 124 प्रतिशत, मै. चंबल द्वारा 36 प्रतिशत, मै. पी.पी.एल. द्वारा 63 प्रतिशत, मै. आई.पी.एल. द्वारा 64 प्रतिशत एवं मै. एच.यू.आर.एल. द्वारा 91 प्रतिशत की आपूर्ति की गई है। बैठक में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा 127 फास्फेटिक  उर्वरकों की रैक डिस्पैच की गई है, जिसमें से 86 रैक पहुँच चुकी है तथा शेष 41 फास्फेटिक रैक रास्ते में हैं, जिनके आगामी 02 से 03 दिन के भीतर अपने गंतव्य तक पहुँचने की संभावना है। कृषि मंत्री द्वारा उक्त उर्वरक आपूर्ति को सुचारू रूप से आवण्टन के सापेक्ष शत-प्रतिशत आपूर्ति करने हेतु बैठक में उपस्थित संस्था प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि उर्वरक कंपनियों द्वारा उर्वरक की आपूर्ति ठीक उर्वरक विक्रेताओं को किए जाने तथा ठीक उर्वरक विक्रेताओं द्वारा फुटकर विक्रेताओं को उर्वरक पहुँचाने की प्रक्रिया में किसी प्रकार का विलंब ना किया जाए। कृषि मंत्री ने उर्वरक कंपनियों के द्वारा थोक उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक के साथ कोई अन्य उत्पाद को टैगिंग नहीं करने के निर्देश दिये। थोक उर्वरक विक्रेताओं द्वारा फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक समय से पहुँचाया जाये इसमें होल्डिंग ना करें। प्रदेश के समस्त उर्वरक बिक्री केंद्रों पर उर्वरक का विक्रय बोरी में अंकित अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक दर पर ना किया जाए। यदि कोई उर्वरक की कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर बिक्री, उर्वरकों की होल्डिंग तथा टैगिंग करता है तो उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र को भी निरस्त करने के निर्देश कृषि मंत्री ने दिए।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement