राज्य कृषि समाचार (State News)फसल की खेती (Crop Cultivation)

चना इल्ली नियंत्रण के उपाय बताए  

20 जनवरी 2025, सीहोर: चना इल्ली नियंत्रण के उपाय बताए – अभी चने की फसल कहीं 25-30 दिन, कहीं 40-50 दिन की हो रही है। लगातार अत्यधिक ठंड, कोहरा के कारण चने की इल्ली सहित मसूर, प्याज-लहसुन में रस चूसक कीटों का प्रकोप है। कृषि वैज्ञानिक के अनुसार निगरानी यौन आकर्षण जाल (सेक्स फेरोमेन ट्रेप) का प्रयोग कीट का प्रकोप बढ़ने से पहले चेतावनी के रूप में करते हैं जब नर कीटों की संख्या प्रति रात्रि प्रति ट्रैप में 4-5 तक पहुंचने लगे तो समझ लें कि कीट नियंत्रण जरूरी है। जब खेत में 1-1.5 इल्ली एक मीटर लम्बी कतार में या प्रति 10 पौधों में मिलने लगे तो तुरंत फसल सुरक्षा करें।

कृषि वैज्ञानिक के अनुसार सस्य क्रियाओं द्वारा नियंत्रण प्रति वर्ष ग्रीष्मकालीन सामान्य जुताई एवं हर तीसरे वर्ष गहरी जुताई करें। चने की बुवाई समय पर करें व चने के साथ अंतरवर्ती फसल में अलसी, सरसों व धनिया लगाएं। फसल में सिंचाई व रासायनिक खाद का उपयोग संतुलित मात्रा में करें। बुवाई के समय पोटाश खाद 20-25 किग्रा प्रति हेक्टेयर प्रयोग करें।यांत्रिक विधि. कई प्रकार के कीटभक्षी पक्षियों (मैना, गौरैया, कौआ, काली मोर) का प्रमुख भोजन इल्लियां होती हैं। ये पक्षी निरंतर फसलों से इल्ली खाते हैं। अतः खेत में इन पक्षियों के बैठने के लिए ‘T’ आकार की खूंटी 40-50 प्रति हेक्टेयर की दर से लगाएं। चने की इल्ली नियंत्रण के लिए फेरोमेन ट्रैप 12-15 प्रति हेक्टेयर लगाएं।

कृषि वैज्ञानिक के अनुसार जैविक नियंत्रण नीम की निंबोली के सत का घोल चने की इल्ली नियंत्रण के लिए प्रभावी पाया गया है। विषाणु आधारित न्यूक्लियर पॉलीहेड्रोसिस वायरस (एनपीवी) 250 एलई प्रति हेक्टेयर, फफूंद (फंगस) आधारित ब्युवेरिया बेसियाना 1 किग्रा प्रति हेक्टेयर, जीवाणु (बैक्टीरिया) आधारित बैसिलस थूरूजिएन्सिस (बीटी) नामक बैक्टीरिया 1 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करें।रासायनिक नियंत्रण.. कीटों की संख्या आर्थिक हानि स्तर से अधिक होने पर उपयुक्त कीटनाशकों का उपयोग कर रासायनिक कीट नियंत्रण करें। चने की छोटी इल्ली के लिए क्लोरपाइरीफोस 50 ईसी 1.5 लीटर या प्रोफेनोफॉस 50 ईसी 1.25 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़कें। बड़ी इल्ली के लिए इंडोक्साकार्ब 15.8 ईसी 335 ग्राम या इमामेक्टिन बेंजोएट 5 जी 200 ग्राम या क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एससी मात्रा 150 मिली प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़कें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements