गेहूं में लगने वाले रस चूसक एवं कंडवा रोग नियंत्रण हेतु सलाह
06 फ़रवरी 2025, बुरहानपुर: गेहूं में लगने वाले रस चूसक एवं कंडवा रोग नियंत्रण हेतु सलाह – उपसंचालक कृषि श्री एम.एस. देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्तमान स्थिति को देखते हुए गेहूं फसल में थ्रिप्स कीट के प्रभाव साथ ही स्मट रोग का प्रकोप भी कहीं – कहीं दिखाई दे रहा है। ऐसी स्थिति में गेहूं उत्पादन कम होने की संभावना हो सकती है।
श्री देवके ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि, थ्रिप्स नियंत्रण के लिए-प्रोफेनोफॉस 40 प्रतिशत प्लस सायपरमेथ्रिन 4 प्रतिशत का स्प्रे कर सकते है तथा लूज स्मट में नियंत्रण के लिए कार्बनडेन्जिम 12 प्रतिशत प्लस मैंकोजेब 63 प्रतिशत, डब्ल्यू. पी. 30 ग्राम प्रति पंप/लीटर पानी में डालकर स्प्रे कर सकते है । साथ ही दानों की साइज़ बढ़ाने के लिए प्रति एकड़ 00ः52ः34/00ः00ः50 वाटर सालुबल एक किलोग्राम एवं 100 ग्राम बोरान (20 प्रतिशत) को 150-200 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव किया जा सकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: