झाबुआ में 5 हजार जैविक खेती कृषक पंजीकृत
09 अक्टूबर 2024, झाबुआ: झाबुआ में 5 हजार जैविक खेती कृषक पंजीकृत – जिले में जैविक खेती करने वाले पांच हजार कृषक पंजीकृत हुए हैं। कलेक्टर सुश्री नेहा मीना विकासखण्ड रामा के ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक खेती करने वाले कृषकों से रुबरु हुई इस दौरान कृषक समुदाय से चर्चा करते हुऐ किसानों को जैविक खेती करने के लिये समझाईश दी।
विभाग ने सभी विकासखंडों में 5000 कृषकों की लगभग 1200 हे. क्षेत्र में उत्पादित होने वाली विभिन्न प्रकार की जैविक फसलों और उसके रकबे सहित अन्य जानकारियां संकलित है। मक्का, अरहर, मूंगफली सहित मोटा अनाजों को जिले के बाहर बाज़ार की संभावना है। कलेक्टर सुश्री मीना ने ग्राम भुराडाबरा के महिला कृषक समूहो की श्रीमती अन्नू बाई एवं सदस्यों से चर्चा कर उनको प्रोत्साहित किया।
भ्रमण के दौरान किसान श्री कुंवरसिंह, श्री कालू वास्केल के खेत में कपास मक्का की अंर्तवर्तीय फसल पद्धति का ग्राम भंवर पिपलिया में कृषक श्री जगदीश बाबू के खेत में रेज्ड बेड पद्धति से सोयाबीन प्रक्षेत्र देखा यहां सोयाबीन की नवीनतम उच्च उत्पादन देने वाली किस्म एनआरसी 142 लगाई गई थी। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह, उप संचालक कृषि श्री एन.एस. रावत, परियोजना संचालक आत्मा श्री गौरीशंकर त्रिवेदी सहित विभाग के अधिकारी सर्वश्री एलएस चारेल, एसएस रावत, एमएस धार्वे, ज्वाला सिंगार, रूपचंद डामोर, बीएस हटीला, दिनेश वसुनिया, उमेश खटोड, मुकेश निनामा, माधोसिंह सस्तीया उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: