मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में सोयाबीन फसल में देखा गया “कॉटन ग्रे वीविल” कीट का प्रकोप, कैसे करें बचाव
25 अगस्त 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में सोयाबीन फसल में देखा गया “कॉटन ग्रे वीविल” कीट का प्रकोप, कैसे करें बचाव – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन की फसल के लिए सोयाबीन कृषकों को उपयोगी सलाह दी गई है।
वर्तमान में सोयाबीन की खेती किये जाने वाले क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल फूल आने की अवस्था में है। ऐसे में फसल पर कई प्रकार के कीटों एंव वायरस रोग का प्रकोप देखा जा रहा हैं। अतः कृषकों को सलाह हैं कि वे अपनी सोयाबीन फसल की सतत निगरानी करें तथा कॉटन ग्रे वीविल कीट के लक्षण दिखने पर निम्नानुसार नियंत्रण के उपाय अपनाये।
सोयाबीन फसल में कॉटन ग्रे वीविल कीट के प्रकोप से बचाव
मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन फसल पर इस वर्ष “कॉटन ग्रे वीविल” नामक कीट का प्रकोप देखा जा रहा है, जो पत्तियों को किनारों से कुतर कर खाता है. इसी प्रकार इस वर्ष टस्क मोथ नामक कीट का भी प्रकोप देखा जा रहा है। यह भी एक पर्णभक्षी कीट है। इनका प्रकोप अधिक होने पर इसी साप्ताहिक सलाह के बिंदु क्रमांक 6 पर पत्ती खाने वाले कीटों के नियंत्रण हेतु अनुसंशित कीटनाशकों में से किसी एक का छिड़काव करने की सलाह है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )