बिहार के किसानों को अब नहीं होगी बीज मिलने में परेशानी
17 अक्टूबर 2024, भोपाल: बिहार के किसानों को अब नहीं होगी बीज मिलने में परेशानी – बिहार में किसानों को अब उन्नत किस्म के बीज मिलने में परेशानी नहीं होगी, क्योंकि बिहार का कृषि विवि 15 वर्षों तक 115 किस्म के बीज सहेज कर रखेगा.
सूबे में हर साल बाढ़ के कारण हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है. ऐसे में धान के कई ऐसे प्रभेद हैं जो विलुप्त होते जा रहे हैं. किसानों के समक्ष धान सहित गेहूं, दलहन व तिलहन के उन्नत किस्म के बीज मिलने में काफी परेशानी होती है. आने वाले समय में सूबे के किसी भी जिले के किसानों को कृषि संबंधी बीज की उपलब्धता के लिए परेशानी नहीं होगी. बिहार कृषि विवि सबौर द्वारा सूबे का पहला जर्म प्लाज्म रिपॉजिटरी तैयार किया गया है. जिसमें धान, गेहूं, दलहन व तिलहन के लुप्तप्राय लगभग 115 प्रभेद के बीज को संरक्षित कर उसे किसानों तक आने वाले कुछ दिनों में उपलब्ध कराएगी. इसके लिये छोटे-छोटे पॉकेट जिसमें 50 से सौ ग्राम बीच पैक कर रिपॉजिटरी में रखा जा रहा है. इस रिपॉजिटरी का उद्घाटन जल्द ही किया जायेगा. अभी तक इस तरह का काम सूबे के किसी भी विवि ने नहीं किया है. कुलपति के निर्देशन में बिहार कृषि विवि सबौर के वैज्ञानिकों ने यह काम कर दिखाया है. रिपॉजिटरी में बीज के कई प्रभेद रखे गये हैं. बीज के सौ से अधिक पैकेट को शून्य डिग्री तापमान में रखा जाता है. जबकि, कुछ को पांच से 10 डिग्री तापमान में रखा जाता है. सबसे बड़ी बात है कि अभी के समय में किसान किसी भी कृषि बीज जैसे धान, गेहूं आदि को दो साल से ज्यादा नहीं रख पाते हैं. अब तो इस रिपॉजिटरी में दो नहीं 15 से 20 साल तक बीजों को सुरक्षित रखा जा सकेगा. ताकि जरूरत पड़ने पर इसे किसानों को बीज तैयार कर उपलब्ध कराया जा सके.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: