बड़वानी में मछली पालन के सर्वोत्तम प्रबंधन एवं पद्धतियों पर प्रशिक्षण सम्पन्न
22 मार्च 2023, बड़वानी: बड़वानी में मछली पालन के सर्वोत्तम प्रबंधन एवं पद्धतियों पर प्रशिक्षण सम्पन्न – केंद्रीय मत्स्य शिक्षण संस्थान (सीआई एफई ) पवारखेड़ा जिला नर्मदापुरम के वैज्ञानिक डाॅ सुनील कुमार नायक एवं डाॅ ढलोंगसाईह रियांग के द्वारा बड़वानी जिले के निजी/ग्रामीण एवं सिंचाई जलाशयों के 20 मत्स्य पलकों को मछली पालन के लिये सर्वोत्तम प्रबंधन एवं पद्धतियों के तहत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मत्स्य बीज उत्पादन, मत्स्य उत्पादन कैसे बढ़ाए जाने हेतु उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण एवं मत्स्य आहार की उपयोगिता, मछलियों में होने वाली बीमारियों के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मत्स्य विभाग के जिला अधिकारी श्री एनपी रैकवार एवं सहायक मत्स्य अधिकारी सपना मंडलोई उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )