टिश्यू कल्चर और ड्रिप तंत्र ज्ञान से निमाड़ बनेगा केला निर्यातक- केबी पाटिल
कसरावद में केले की स्मार्ट फार्मिंग एवं निर्यात विषय पर परिसंवाद संपन्न
23 मार्च 2022, इंदौर । टिश्यू कल्चर और ड्रिप तंत्र ज्ञान से निमाड़ बनेगा केला निर्यातक- केबी पाटिल – जैन इरिगेशन सिस्टम लि और रवि ट्रेडर्स,कसरावद के संयुक्त तत्वाधान में गत दिनों ‘केले की स्मार्ट फार्मिंग एवं निर्यात ‘ विषय पर परिसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमें जैन इरिगेशन के वरिष्ठ वैज्ञानिक ,अंतरराष्ट्रीय केला विशेषज्ञ , मार्गदर्शक एवं प्रमुख वक्ता श्री के बी पाटिल ने किसानों को केले की खेती से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। परिसंवाद का शुभारम्भ श्री संघप्रिय, एसडीएम कसरावद ने किया। प्रमुख अतिथि श्री मोहन मुजाल्दे , उपसंचालक उद्यान खरगोन ,श्री व्ही व्ही डांगरीकर,विभागीय प्रबंधक ,जैन इरिगेशन एवं प्रगतिशील किसान श्री शिवराम वर्मा, टिगरीगांव व श्री महेश पटेल, बलगांव थे।
श्री पाटिल ने लगभग 5 घंटे तक केले की खेती से जुड़ी जानकारी जैसे अत्याधुनिक केला उत्पादन तंत्र, जिसमें किसानों को केले की खेती में पौधे रोपण करने से लेकर किस तरीके से खाद, और पानी की व्यवस्था करनी चाहिए और केले में लगने वाली बीमारियों से बचकर अच्छा गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कैसे लिया जाए इस पर रोशनी डाली। इसके साथ ही श्री पाटिल ने केले की बंच व्यवस्थापन, बड इंजेक्शन, बंच स्प्रे, फ्रूट केअर मैनजमेंट, पैक हाउस ऑपरेशन, पैकिंग और निर्यात जैसे विषयों पर तकनीकी ज्ञान साझा किया। श्री पाटिल ने कहा कि टिश्यू कल्चर और ड्रिप तंत्र ज्ञान से निमाड़ केला निर्यातक बनेगा।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के बुरहानपुर खरगोन, बड़वानी व धार जिले में करीब 15 हजार हेक्टेयर में केले की खेती किसानों द्वारा की जा रही है। यहाँ के किसानों द्वारा केले की गुणवत्तापूर्ण खेती की जा रही है। इस कारण खरगोन व बड़वानी जिले का केला देश के साथ -साथ विदेश जैसे ईरान, इराक व दुबई में भी निर्यात किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में जैन इरिगेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शकील खान, श्री सतीश राजपूत व अन्य किसानों श्री शिवराम यादव, श्री मंशाराम यादव, श्री अशोक मुकाती, श्री संतोष लछेटा , श्री धीरज नागौर आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। संचालन जैन इरिगेशन के एग्रोनोमिस्ट श्री ज़ैदी अज़हर ने किया।अंत मे, आभार प्रदर्शन रवि ट्रेडर्स के श्री रविपाल ने व्यक्त किया।
महत्वपूर्ण खबर: एमओपी की आपूर्ति के लिए आईपीएल का आईसीएल के साथ समझौता