कृषि और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें- कलेक्टर हरदा
05 सितम्बर 2024, हरदा: कृषि और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें- कलेक्टर हरदा – कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन, मछली पालन, सहकारिता विभागों की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होने उपसंचालक कृषि और सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि किसान इन विभागों की योजनाओं के बारे में जान सकें और योजनाओं का लाभ ले सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिये कि फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को बताएं और फसल बीमा योजना संबंधी समस्याओं के लिये टोल फ्री नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि किसान जरूरत पड़ने पर शिकायत दर्ज करा सकें। उन्होने कहा कि कृषि और उद्यानिकी विभाग किसानों को राज्य से बाहर और जिले से बाहर ले जाकर उन्हें उन्नत खेती दिखाने के लिये प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करें तथा किसानों को खेती की नई-नई तकनीकों के बारे में बताएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिये कि किसानों की आय बढ़ाने के लिये फूड प्रोसेसिंग उद्योग प्रारम्भ करने के लिये उन्हें प्रेरित करें और इस संबंध में उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिलाएं। उन्होने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों के लिये नेट हाउस, पॉली हाउस तथा मल्चिंग के लिये सब्सिडी देने की योजना संचालित है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और इसके लिये विधिवत आवेदन आमंत्रित करें तथा पात्र किसानों को ही इन योजनाओं का लाभ दिलाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि जिले में पुष्प उत्पादन और सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिये किसानों को प्रेरित करें ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होने कहा कि कृषि और उद्यानिकी विभाग की किसी भी योजना के हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहायता वितरित करें। उन्होने जिले में किसान मेला आयोजित करने के निर्देश भी बैठक में दिए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: