राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं – उप संचालक कृषि

30 नवम्बर 2023, बड़वानी: बड़वानी जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं -उप संचालक कृषि – उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले के किसानों को उर्वरक उपलब्ध करवाने हेतु जिले के निजी प्रतिष्ठानों का कृषि विभाग के जिला स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय दल द्वारा सघन निरीक्षण कर स्टॉक व बिल बुकों की जांच की जा रही है । इसके अतिरिक्त विभागीय अमले की जिले की सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा उनकी उपस्थिति में यूरिया खाद का विक्रय किया जा रहा है ।

वर्तमान में जिले की सहकारी क्षेत्र में यूरिया 2505 मे. टन, डीएपी 1495 मे. टन, पोटाश 803 मे. टन, एनपीके कॉम्प्लेक्स 1171 मे. टन, सुपर फॉस्फेट 2286 मे.टन, अमोनियम सल्फेट 47 मे. टन, संस्थागत कुल 8306 मे. टन व निजी डीलरों की दुकानों पर यूरिया 940 मे. टन, डीएपी 364 मे. टन, पोटाश 131 मे. टन, एनपीके काम्प्लेक्स 761 मे. टन, सुपर फॉस्फेट 2815 मे.टन, अमोनियम सल्फेट 196 मे. टन निजी विक्रेताओं के यहा कुल 5208 मे. टन, इस प्रकार संस्थागत एवं निजी विक्रेताओं के यहां कुल 13514 मे. टन उपलब्ध है । जिले में रबी मौसम वर्ष 2023-24 के लिये उर्वरकों की कोई कमी नही है, जिले में नियमित उर्वरक प्राप्त हो रहा है ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements